Breaking

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

फ़रवरी 24, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में आए भक्तों को अनवरत प्रसाद बांट रहा विश्व सनातन कल्याण संघ।



 प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर नंबर 5 खाक चौक पुल नंबर 16 के बगल में हरिशचंद्र मार्ग सरस्वती चौराहा पर विश्व सनातन कल्याण संघ के संस्थापक अजय दादा अयोध्यावासी द्वारा अनवरत चलाए जा रहे भव्य भंडारे के 44  
वें दिन भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। अजय दादा अयोध्या वासी एंड टीम ने बताया प्रयागराज महाकुंभ में आ रही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए विश्व सनातन कल्याण संघ ने भव्य भण्डारे का आयोजन निशुल्क रहने की व्यवस्था शुरू किया था और 44 दिन से अनवरत यह अभियान जारी है, भंडारा 26 फरवरी महाशिवरात्रि कुंभ समाप्ति तक अनिवार्य चलता रहेगा!
उन्होंने कहा कि भक्तजन दूर दूर से भूखे प्यासे आ रहे हैं और हमारा छोटा सा प्रयास है कि थके मांदे भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महाशिवरात्रि पर्व तक इस भव्य भण्डारे को बराबर चलाया जाए।

सोमवार, 16 सितंबर 2024

सितंबर 16, 2024

कलश व ध्वजारोहण के साथ शुरू होगी करनैलगंज की ऐतिहासिक रामलीला।

करनैलगंज गोण्डा।नगर करनैलगंज की एक माह तक चलने वाली ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत दिनाक 21 सितंबर दिन शनिवार को कलश पूजन व ध्वजारोहण के साथ शुरू किया जाएगा। गुड़ाही बाजार स्थित रामलीला भवन से शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां वैदिक मंत्रोचार क़े साथ कलश पूजन व ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात नगर ढिंढोरा के साथ लगभग एक माह तक चलने प्रसिद्ध रामलीला की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान रामलीला भवन में मंच के माध्यम से बनवास तक की लीला का मंचन रामलीला मैदान में रावण वध दशहरा तक की लीला का मंचन तथा गाड़ी बाजार में भरत मिलाप की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा नवीनतम ढंग से किया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पाण्डेय तथा महामंत्री कामतानाथ वर्मा ने बताया कि रामलीला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 21 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे कलश कलश पूजन के पश्चात 11 बजे ध्वजारोहण शोभायात्रा निकल जाएगी।
सितंबर 16, 2024

भगवान शिव सहित विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों की निकाली गई शोभा यात्रा

करनैलगंज गोण्डा। छः दिवसीय चल रहे भगवान शिव जी को पुनर्प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम नगर के सकरौरा स्थित श्रीशंकर हनुमान( बड़ा शिवाला) में श्रीधनुष यज्ञ महोत्सव समिति सकरौरा के तत्वधान में श्री शंकर हनुमान मंदिर पर मूर्ति महास्नान,न्यास, नगर भ्रमण ,शय्याधिवास सभी देवी देवताओं को भव्य शोभा यात्रा सकरौरा के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर के मौर्य नगर चौराहा ,घंटा घर,गाड़ी बाजार,सर्वा माई थान में सभी शिव मंदिरों पर शय्याधिवास,वस्त्र्धिवास, द्रव्या धिवास आरती पूजन अर्चन करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया गया।भगवान शिव जी की शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए।शोभा यात्रा में शामिल पन्ना लाल सोनी ,नीरज दीक्षित,राजीव मोदनवाल,सरदार जोगिंद्र सिंह जानी,चंदन गौड़,राजेश निषाद,शचींद्र नाथ मिश्र,रोहित जायसवाल, भगौती गुप्ता,सुधीर कुमार वैश्य, सचिन सोनी ,अतुल कुमार, राजू दीक्षित,धीरज जायसवाल, पीटर सोनी सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।

रविवार, 5 जून 2022

जून 05, 2022

गोंडा जिला में 24 घंटे के अंदर सड़क हादसा में चार लोगो की दर्दनाक मौत।

 अनियंत्रित क्रेन के चपेट में आने से 52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत।

जिले में 24 घंटे के भीतर सड़क हादसा में 4 की मौत शनिवार को गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर वन निगम डिपो के सामने रोडवेज बस व टैक्सी की जोरदार टक्कर में 2 की मौत 3 गंभीर घायल और कटरा बाजार थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में दो की मौत पहली घटना नारायनपुर कला गांव की है जहां बाग में ट्रैक्टर की चपेट में आकर कुलदीप (25) की मौत। दो अन्य घायल दूसरी घटना निंदूरा गांव के पास ससुराल जा रही जफरूल निशा (52) की जे सी बी क्रेन के नीचे आने से हुई मौत।

कटरा बाज़ार गोंडा।स्थानीय थाना क्षेत्र के निंदुरा गांव में एक नियंत्रित क्रेन की चपेट में एक 52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मामला कटरा थाना क्षेत्र पहाड़ापुर चौकी के अंतर्गत ग्राम निंदूरा गांव में एक हाइड्रा क्रेन ने एक 52 वर्षीय महिला को रौंदा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही बौखलाए ग्रामीणों ने क्रेन चालक की पिटाई करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों से छुड़ा कर करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां चालक का इलाज चल रहा है यहां के निवासी अलामुद्दिं खान पुत्र सलामुद्दीन ने कटरा थाना में तहरीर दिया जिसमे कहा गया कि मेरी मां जफरुल निशा 52 सड़क पार कर रही थी ।उसी बीच कर्नलगंज के तरफ से हुजूरपुर की तरफ जा रही क्रेन की चपेट में आकर जफरुल निशा की मौत हो गई।भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बुधवार, 1 जून 2022

जून 01, 2022

पहाड़ापुर में जगह जगह विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।




कटरा बाज़ार गोंडा।
ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को पहाड़ापुर क्षेत्र में जगह - जगह भंडारे का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भी भंडारे में श्री हनुमान जी पूर्ति व चित्र पर लोगो ने पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया और भगवान को भोग लगाकर भंडारे का प्रसाद वितरण करना शुरू किया गया।


 वहीं जगह - जगह लोग अपने अपने स्थानों पर स्टाल लगाकर राहगीरों व स्थानीय लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी,सब्जी,कढ़ी चावल,छोला चावल,शरबत, हलवा,बूंदी इत्यादि चीजों का वितरण किया गया। वहीं भंडारा सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक चला इस विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री बजरंग बली का प्रसाद ग्रहण किया।जगह जगह भंडारे में शामिल पप्पू शुक्ला ,अवनीश शुक्ला अंकुर प्रभात मिश्रा,राकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता,सूरज ,शुभम श्रीवास्तव,शिवम्,छोटू,सिपाही लाल बाबा,आदि लोगो ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

रविवार, 29 मई 2022

मई 29, 2022

पत्नी के मायके जाने के बाद दु:खी नवविवाहित पति ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

पत्नी के मायके जाने के बाद दु:खी नवविवाहित पति ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

(पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,छानबीन शुरू) 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गौरा सिंहनापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित युवक ने अपने पत्नी की जुदाई में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा गौरा सिंहनापुर के मुझई गांव की है। इसी गांव के निवासी शक्ति उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र की बीते 20 मई को शादी हुई थी। 28 मई को पत्नी के मायके जाने के बाद पत्नी की जुदाई से दु:खी शक्ति ने शनिवार की देर रात घर के सामने मड़हे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोण्डा भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में जानकारी के लिए कोतवाली के सीयूजी नंबर पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। वहीं क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के जांच उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मई 29, 2022

कोतवाली कर्नलगंज में दलालों का वर्चस्व कायम, पत्रकारों की हो रही उपेक्षा

कोतवाली कर्नलगंज में दलालों का वर्चस्व  कायम, पत्रकारों की हो रही उपेक्षा                                    
                                                                   (कुर्सी पर बैठकर मामला निपटाते हैं दलाल, पत्रकार रहते हैं खड़े) 

गोण्डा। जनपद के थाना कोतवाली कर्नलगंज में कटरा बाजार से स्थानान्तरित होकर आये प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह के चार्ज लेने के बाद से थाने में दलालों का वर्चस्व कायम हो गया है। जहां अक्सर पुलिस कर्मी व पत्रकार खड़े रहते हैं जिन्हें जानबूझकर कोतवाली के जिम्मेदारों द्वारा नजरंदाज किया जाता है।वही कुर्सी पर बैठकर दलाल किस्म के लोग मामला निपटाते देखे जाते हैं। जिससे प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली सवालिया घेरे में है। 

मालूम हो कि थाना कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस दलालों को बहुत सम्मान देती है।वहीं निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारों को जो कोतवाली के जिम्मेदार लोगों की चापलूसी व चरण वंदन नहीं करते और बेबाक खबर लिखते हैं ऐसे लोगों से द्वेष भावना से ग्रसित पुलिस विभाग के अधिकारियों व उनके मातहतों द्वारा उपेक्षा करते हुए सही और गरिमामयी मर्यादित व्यवहार नहीं किया जाता है और ना ही थाना, चौकी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाता है। यही नहीं थाना और चौकी में अक्सर दलाल कुर्सी पर बैठे देखे जा रहे हैं जबकि पुलिस कर्मी और पत्रकार आये दिन खड़े होकर जी हुजूरी करते दिखते हैं। बताते चले कि थाने में बीते कुछ समय से दलालों का वर्चस्व काफी बढ़ गया है। जिससे पीड़ित पुलिस के बजाए दलालों के पास जाने लगे है। कुछ यही हाल शनिवार को थाना कोतवाली कर्नलगंज में देखने को मिला। यही नहीं इसका फोटो भी पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गया। जब कुछ क्षेत्रीय पत्रकार किसी सिलसिले में जानकारी करने हेतु कोतवाली कर्नलगंज पहुंचे तो वहां प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी खाली दिखी और कुछ पुलिस कर्मी और कोतवाली से जुड़े खास लोग कुर्सी पर बैठे काम करते दिखाई पड़े जिनमें से किसी की भी नजर आगंतुक पत्रकारों पर नहीं पड़ी और ना ही किसी अपने पद की गरिमा के अनरूप उन्हें उचित सम्मान देते हुए कुर्सी पर बैठने को कहा गया और ना ही कोतवाल सुधीर सिंह ने उनसे मिलने की जहमत ही उठाई, जिससे काफी देर तक पत्रकार साथी कोतवाल की कुर्सी के सामने रखी कुर्सियों पर बैठकर इंतजार करने के बाद वापस लौटकर गेट पर पहुंचे ही थे कि तभी कुछ खास लोग कोतवाली पहुँच गये जिस पर कोतवाल सुधीर सिंह ने पहुँच कर उनसे हालचाल करना शुरू कर दिया गया लेकिन इसके बावजूद उनकी नजर गेट के पास खड़े पत्रकारों पर नहीं पड़ी या जानबूझकर अनदेखी की गई। जिससे प्रभारी निरीक्षक व कोतवाली पुलिस की पत्रकारों के प्रति द्वेष भावना परिलक्षित हो रही है। इससे काफी संख्या में पत्रकारों मे कोतवाली पुलिस के प्रति काफी असंतोष व्याप्त है।
मई 29, 2022

ग्राम सभा मथुरा में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्राम सभा मथुरा में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

(जलभराव की विकट समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क मरम्मत शीघ्र कराने की लोगों ने की मांग) 

गोण्डा। जनपद के विकासखंड कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत मथुरा में गांव को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की बनी सड़क जलभराव से डूब गई है। मानसून से पहले हुई बरसात में सड़क का यह हाल हो गया है तो बरसात में क्या हालत होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही सड़क मरम्मत की मांग की है।विदित हो कि पिछले वर्ष भी बरसात के मौसम में सड़क पर काफी जलभराव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था, जिसको लेकर समाचार पत्र व इलेक्ट्रानिक टीवी चैनल पर इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी। बताते चलें कि इस जलभराव की विकट समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो जाता है।नारायणपुर मथुरा संपर्क मार्ग भी जगह जगह पर काफी टूटा फूटा है जिससे मार्ग पर राहगीरों का चलना काफी दूभर है। वहीं करीब एक वर्ष बीत जाने के बावजूद विभाग सड़क की मरम्मत नहीं करा रहा है। पीडब्ल्यूडी के जेई उपेंद्र सिंह ने बताया कि 5 वर्ष पहले सड़क बनी थी। सड़क की मरम्मत के लिए प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विरोध प्रदर्शन में ग्रामीण प्रताप नारायण,राम सिंह, जय सिंह, दिनेश सिंह,सूर्य प्रकाश सिंह, रामजस,मुकेश कुमार निषाद,कृष्ण प्रताप,जगदीश सिंह तुलसीराम राव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
मई 29, 2022

खलिहान की सरकारी भूमि पर निर्माण कराना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज

खलिहान की भूमि पर निर्माण कराना पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। जिले के तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत डेहरास के उधौरा में खलिहान की सरकारी भूमि पर भवन निर्माण कराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया,जिसके संबंध में थाना समाधान दिवस में हुई शिकायत के पश्चात उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले में उपजिला हीरालाल ने बताया कि शीघ्र ही निर्मित मकान ढहाने की कार्यवाही की जाएगी।

प्रकरण परसपुर के ग्राम पंचायत डेहरास के उधौरा से जुड़ा है, यहां के निवासी अनिल यादव ने पूर्व में राजस्व कर्मियों और पुलिस विभाग को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें एक व्यक्ति पर खलिहान की सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया गया था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने निर्माण कार्य रोक दिया। इसके पश्चात मौका मिलते ही दबंगई के बल पर आरोपी व्यक्ति ने पुन: मकान निर्माण शुरु करा दिया।जिसके क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल पुजारी प्रसाद की ओर से पुलिस ने आरोपी महेश पुत्र साहेबदीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

शनिवार, 28 मई 2022

मई 28, 2022

थाना कटरा बाजार के पहाड़ापुर चौकी क्षेत्र में दिनों रात जेसीबी से धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन



कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील कर्नलगंज के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ में सरेआम दिनो रात बड़े पैमाने पर जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन
धड़ल्ले से हो रहा है। 
मामला कटराबाजार थाना क्षेत्र व पहाड़ापुर चौकी क्षेत्र से जुड़ा है,जहां क्षेत्र में कई स्थानों पर बालू और मिट्टी खनन कार्य जोरों पर अनवरत जारी है और खनन माफिया के हौसले बुलंद है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। जहां प्राय: दिन रात मिट्टी भरी ट्रालियों की कतार देखी जा रही है। हैरत अंगेज यह है कि सूचना देने के बाद भी नहीं कार्यवाही नहीं हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यहां कई स्थानों पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बालू खनन का काम बेखौफ होकर किया जा रहा है। ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि आखिर खनन माफिया के ऊपर किन भ्रष्ट अधिकारियों का हाथ व संरक्षण है। जो उनकी छत्रछाया में अवैध मिट्टी एवं बालू खनन का काम कर रहे हैं। 

कई दिनों से हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य, प्रशासन बेखबर       
सूत्रों के हवाले से मानें तो प्रशासन की सांठगांठ से खनन माफिया दबंगई से कर रहे अवैध मिट्टी व बालू खनन का काम कर रहे हैं। 
मालूम हो कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चल रहा है तो दूसरे तरफ खनन माफिया मिट्टी,बालू खनन का काम तेजी से कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आखिर अवैध खनन के कार्य पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है और शासन प्रशासन का हंटर इन पर क्यों नहीं चल रहा है।