Breaking

शनिवार, 28 मई 2022

थाना कटरा बाजार के पहाड़ापुर चौकी क्षेत्र में दिनों रात जेसीबी से धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन



कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील कर्नलगंज के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ में सरेआम दिनो रात बड़े पैमाने पर जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन
धड़ल्ले से हो रहा है। 
मामला कटराबाजार थाना क्षेत्र व पहाड़ापुर चौकी क्षेत्र से जुड़ा है,जहां क्षेत्र में कई स्थानों पर बालू और मिट्टी खनन कार्य जोरों पर अनवरत जारी है और खनन माफिया के हौसले बुलंद है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। जहां प्राय: दिन रात मिट्टी भरी ट्रालियों की कतार देखी जा रही है। हैरत अंगेज यह है कि सूचना देने के बाद भी नहीं कार्यवाही नहीं हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। यहां कई स्थानों पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बालू खनन का काम बेखौफ होकर किया जा रहा है। ऐसे में गंभीर सवाल यह उठता है कि आखिर खनन माफिया के ऊपर किन भ्रष्ट अधिकारियों का हाथ व संरक्षण है। जो उनकी छत्रछाया में अवैध मिट्टी एवं बालू खनन का काम कर रहे हैं। 

कई दिनों से हो रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य, प्रशासन बेखबर       
सूत्रों के हवाले से मानें तो प्रशासन की सांठगांठ से खनन माफिया दबंगई से कर रहे अवैध मिट्टी व बालू खनन का काम कर रहे हैं। 
मालूम हो कि एक तरफ उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर चल रहा है तो दूसरे तरफ खनन माफिया मिट्टी,बालू खनन का काम तेजी से कर रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आखिर अवैध खनन के कार्य पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है और शासन प्रशासन का हंटर इन पर क्यों नहीं चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें