Breaking

रविवार, 5 जून 2022

गोंडा जिला में 24 घंटे के अंदर सड़क हादसा में चार लोगो की दर्दनाक मौत।

 अनियंत्रित क्रेन के चपेट में आने से 52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत।

जिले में 24 घंटे के भीतर सड़क हादसा में 4 की मौत शनिवार को गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर वन निगम डिपो के सामने रोडवेज बस व टैक्सी की जोरदार टक्कर में 2 की मौत 3 गंभीर घायल और कटरा बाजार थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में दो की मौत पहली घटना नारायनपुर कला गांव की है जहां बाग में ट्रैक्टर की चपेट में आकर कुलदीप (25) की मौत। दो अन्य घायल दूसरी घटना निंदूरा गांव के पास ससुराल जा रही जफरूल निशा (52) की जे सी बी क्रेन के नीचे आने से हुई मौत।

कटरा बाज़ार गोंडा।स्थानीय थाना क्षेत्र के निंदुरा गांव में एक नियंत्रित क्रेन की चपेट में एक 52 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मामला कटरा थाना क्षेत्र पहाड़ापुर चौकी के अंतर्गत ग्राम निंदूरा गांव में एक हाइड्रा क्रेन ने एक 52 वर्षीय महिला को रौंदा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही बौखलाए ग्रामीणों ने क्रेन चालक की पिटाई करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ग्रामीणों से छुड़ा कर करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां चालक का इलाज चल रहा है यहां के निवासी अलामुद्दिं खान पुत्र सलामुद्दीन ने कटरा थाना में तहरीर दिया जिसमे कहा गया कि मेरी मां जफरुल निशा 52 सड़क पार कर रही थी ।उसी बीच कर्नलगंज के तरफ से हुजूरपुर की तरफ जा रही क्रेन की चपेट में आकर जफरुल निशा की मौत हो गई।भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें