प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर नंबर 5 खाक चौक पुल नंबर 16 के बगल में हरिशचंद्र मार्ग सरस्वती चौराहा पर विश्व सनातन कल्याण संघ के संस्थापक अजय दादा अयोध्यावासी द्वारा अनवरत चलाए जा रहे भव्य भंडारे के 44
वें दिन भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। अजय दादा अयोध्या वासी एंड टीम ने बताया प्रयागराज महाकुंभ में आ रही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए विश्व सनातन कल्याण संघ ने भव्य भण्डारे का आयोजन निशुल्क रहने की व्यवस्था शुरू किया था और 44 दिन से अनवरत यह अभियान जारी है, भंडारा 26 फरवरी महाशिवरात्रि कुंभ समाप्ति तक अनिवार्य चलता रहेगा!
उन्होंने कहा कि भक्तजन दूर दूर से भूखे प्यासे आ रहे हैं और हमारा छोटा सा प्रयास है कि थके मांदे भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महाशिवरात्रि पर्व तक इस भव्य भण्डारे को बराबर चलाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें