Breaking

सोमवार, 16 सितंबर 2024

कलश व ध्वजारोहण के साथ शुरू होगी करनैलगंज की ऐतिहासिक रामलीला।

करनैलगंज गोण्डा।नगर करनैलगंज की एक माह तक चलने वाली ऐतिहासिक रामलीला की शुरुआत दिनाक 21 सितंबर दिन शनिवार को कलश पूजन व ध्वजारोहण के साथ शुरू किया जाएगा। गुड़ाही बाजार स्थित रामलीला भवन से शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहां वैदिक मंत्रोचार क़े साथ कलश पूजन व ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात नगर ढिंढोरा के साथ लगभग एक माह तक चलने प्रसिद्ध रामलीला की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान रामलीला भवन में मंच के माध्यम से बनवास तक की लीला का मंचन रामलीला मैदान में रावण वध दशहरा तक की लीला का मंचन तथा गाड़ी बाजार में भरत मिलाप की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा नवीनतम ढंग से किया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पाण्डेय तथा महामंत्री कामतानाथ वर्मा ने बताया कि रामलीला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 21 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे कलश कलश पूजन के पश्चात 11 बजे ध्वजारोहण शोभायात्रा निकल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें