करनैलगंज गोंडा। उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा तहसीलदार को पत्र भेजा गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते 24 मार्च को तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर निवासी अकबाल अहमद व संतोष कुमार के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कर तीन दिवस में आख्या देने का निर्देश दिया गया था। मगर 6 दिन बीतने को हैं अभी तक जांच आख्या नही उपलब्ध कराई गई है। जब कि जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिया गया था। पत्र के माध्यम से प्रकरण की तत्काल जांचकर लौटती डाक से आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। गुरुवार को प्रकरण की जांचकर आख्या प्रस्तुत की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें