Breaking

गुरुवार, 31 मार्च 2022

अंग्रेजी का पर्चा हुआ लीक, बैरंग लौटे परीक्षार्थी


करनैलगंज, गोण्डा। बोर्ड परीक्षा में इन्टरमीडिएट का अंग्रेजी का पर्चा लीक हो जाने के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों से बैरंग वापस लौटना पड़ा। 
       माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा में बुधवार को द्वितीय पाली में इन्टरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी जिसके लिए परीक्षार्थी पूरी तरह से तैयार होकर अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गये थे। ऐन मौके पर विद्यालयों के केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि बलिया में प्रश्न पत्र लीक हो गया है जिससे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। यह परीक्षा अब कब होगी, इसकी कोई जानकारी परीक्षार्थियों को नहीं दी जा सकी।  परीक्षा निरस्त होने से परीक्षार्थी निराश होकर बैरंग वापस लौटने को विवश हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें