Breaking

बुधवार, 30 मार्च 2022

करनैलगंज गोंडा - बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु ।

करनैलगंज गोण्डा। बुढ़वा मंगल के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 
    
  बुढ़वा मंगल पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बरबटपुर, हनुमान मंदिर बटौरा बाबा, श्री बालाजी मंदिर सोनवार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इन मंदिरों पर अन्य जनपदों के श्रद्धालु भी भारी संख्या में दर्शन व पूजन करने पहुंचे। नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में वैसे तो सुबह से ही इक्का दुक्का श्रद्धालु आ रहे थे परन्तु दोपहर बाद श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गयी थी। यहां देर शाम तक श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला बना रहा। यही हाल बरबटपुर, बटौरा बाबा तथा सोनवार के मंदिरों का भी था। इन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों और दो पहिया वाहनों से पहुंचने लगे थे। सभी मंदिरों पर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेंहदी हाता स्थित हनुमान मंदिर पर एक विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें