Breaking

सोमवार, 2 मई 2022

कार व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत



कार व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत मोटरसाइकिल सवार की मौके पर हुई मौत 

जीत लाल गोस्वामी 6394734889


कर्नलगंज : गोंडा लखनऊ हाइवे सिकिहा मोड़ पर बाइक सवार पति पत्नी को कार ने मारी ठोकर । पति की मौके पर ही मौत पत्नी घायल। 

प्रेमदास अपनी पत्नी प्रेमादेवी निवासी बग्गी रोड को लेकर कर्नलगंज के सालपुर आ रहे थे। सिकिहा मोड़ पर जैसे ही मुड़े पीछे से कार ने ठोकर मार दी।  कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पति की मौत हो गई , पत्नी का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें