Breaking

सोमवार, 2 मई 2022

करनैलगंज।अनियंत्रित डीसीएम विद्युत पोल से टकरा कर पलती



करनैलगंज गोंडा।स्थानीय थाना क्षेत्र के कटरा करनैलगंज मार्ग पर स्थित पहाड़ापुर के पास एक खाद्य से लदा डीसीएम अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा कर डीसीएम पलट गई।बताया जा रहा है कि खाद्य से लदी डीसीएम करनैलगंज से कटरा की तरफ जा रहा था अचानक डीसीएम अनियंत्रित हो कर विद्युत पोल से टकरा गई। गाड़ी में सवार ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति को मामूली से चोटें आईं। करनैलगंज से कटरा बाज़ार विद्युत उपकेंद्र को आने वाली लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों के घंटो मशक्कत के बाद दूसरा विद्युत पोल लगाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें