कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के अन्तर्गत सरयू नदी में मंगलवार को संदिग्धावस्था में एक नाबालिग बालिका की लाश उतराती हुई मिली। जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर गोकुला स्थित सरयू नदी गऊ घाट पर करीब 14 वर्षीय नाबालिग बालिका की लाश उतराती हुई मिली। बताया जा रहा है कि बालिका सोमवार को गन्ने के खेत में काम कर रही थी वहीं से वह लापता हो गयी थी। परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की मगर कहीं उसका पता नही चल सका। मंगलवार को बालिका की लाश सरयू नदी के गऊघाट पर उतराती हुई पायी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल दिवाकर मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी।
बुधवार, 13 अप्रैल 2022
सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराती मिली बालिका की लाश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें