Breaking

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

सीएचसी अधीक्षक पर लगा बीपीएम को मारने का आरोप


 ( महिला बीपीएम हुई बेहोश, परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती)


गोंडा। जिले के सीएचसी पण्डरी कृपाल में सीएचसी अधीक्षक पर बीपीएम को मारने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला बीपीएम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पिछले कई घण्टों से महिला बेहोशी की हालत में है। वहीं अधीक्षका के कार्यशैली से कई स्वास्थ्य कर्मी परेशान बताये जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गोण्डा जिले के सीएचसी पण्डरी कृपाल का है, जहां डॉक्टर पूजा जायसवाल पण्डरी कृपाल सीएचसी में अधीक्षका के पद पर तैनात हैं। जिन पर पिछले कई महीनों से प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है। उक्त संबंध में पीड़ित महिला के पति ने पुलिस से शिकायत की है। जबकि जिम्मेदार मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित महिला मंजू शुक्ला विष्णुपुरी की निवासिनी बताई जाती हैं। बताते चलें कि इससे पहले पूर्व में भी सीएचसी अधीक्षका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा था जिसकी लिखित शिकायत कई स्टाफ ने मिलकर की थी। वहीं फेसबुक ट्विटर के भी माध्यम से मुख्यमंत्री तक को शिकायत की गई थी। इस पूरे प्रकरण में सीएमओ का कहना है कि अमृत महोत्सव की जिम्मेदारी बीपीएम की होती है इसी बात को लेकर पूछताछ हो रही थी अचानक से गिरकर बीपीएम बेहोश हो गई। किसी ने मारा-पीटा नहीं है। जबकि परिजनों का आरोप है कि आए दिन सीएचसी अधीक्षका बीपीएम को प्रताड़ित करती थी। यही नहीं अधीक्षका के कार्यशैली से कई स्वास्थ्य कर्मी परेशान बताये जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें