कटरा बाजार गोण्डा। थाना कटराबाजार में तैनात उपनिरीक्षक मंगल सिंह के सेवानिवृत्त होने के मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने गीता भेंट कर उन्हें विदाई दी। कटराबाजार थाने के सामने एक प्रतिष्ठान पर हुए विदाई सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि उपनिरीक्षक मंगल सिंह जी ने अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा गंभीरता दिखाई और दायित्वों का निर्वहन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक मंगल सिंह ने भी अपने नियुक्ति सहित कार्यकाल से जुड़ी बातें साझा की और पत्रकारों द्वारा किए गए सहयोग के प्रति आभार जताया। जहां उपस्थित स्थानीय पत्रकारों द्वारा उन्हें गीता भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर पत्रकार अखिलेंद्र प्रताप सिंह, शिव आशीष गोस्वामी, सरताज अहमद, रवि कनौजिया, कैफ सिद्दीकी एवं तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
उपनिरीक्षक मंगल सिंह की सेवानिवृत्ति के मौके पर स्थानीय पत्रकारों ने गीता भेंट कर दी विदाई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें