करनैलगंज गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने आये विधायक अजय कुमार सिंह ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए सीएचसी में तत्काल प्रभाव से दलाली बंद कराने के निर्देश दिये।
विधायक चुने जाने के बाद प्रथम बार अजय कुमार सिंह शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज का निरीक्षण करने पहुंचे। अधीक्षक डा सुरेश चन्द्रा से उन्होंने कहा कि इस सीएचसी में दलाली अपने चरम पर होने की कई शिकायतें उन्हें मिली हैं। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि दलाली तत्काल बंद होनी चाहिये और भविष्य में उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। विधायक श्री सिंह ने कहा कि मरीजों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मरीजों को मिलना सुनिश्चित करायें। क्षेत्र की जनता के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। श्री सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकाली गयी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर परसपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, परमेश्वर सिंह, मोहित पाण्डेय, अन्नू बाबा भारती, आशीष सोनी, संजय यज्ञसेनी, श्याम किशोर मिश्रा, क्षेमेश्वर पाठक, मुकेश कुमार वैश्य आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें