थाना कटराबाजार पुलिस की सक्रियता से परीक्षा केन्द्र पर अपने दोस्त से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार।
कटरा बाजार गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार के उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय ने सच्चिदानन्द बाल ब्रह्म चारी इण्टर कालेज नकही थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा में परीक्षा ड्यूटी चेकिंग के दौरान परीक्षा देने गये अज्ञात छात्र से अपने दोस्त से हुई मारपीट का बदला लेने के लिए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र अमरदीप पाण्डेय उर्फ छोटू पाण्डेय पुत्र श्यामधर पाण्डेय निवसी ग्राम छिटनापुर को 01 अदद नाजायज कट्टा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें