करनैलगंज गोण्डा। सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग बालिका का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर गोकुला स्थित सरयू नदी गऊ घाट पर 14 वर्षीय बालिका का शव उतराता हुआ मिला। बताया जाता है कि बालिका सोमवार को गन्ने के खेत में काम कर रही थी वहीं से वह लापता हो गयी थी। परिजनों ने पहले तो खोजने की कोशिश की परन्तु नाकाम रहने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह बालिका का शव सरयू नदी गऊघाट पर उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें