Breaking

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

करनैलगंज - संदिग्ध अवस्था मे नाबालिक लड़की की तालाब में लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।



करनैलगंज गोंडा। संदिग्ध अवस्था में 5 वर्षीय बालिका की तालाब में लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरवा खुर्द साईं तकिया का है मिली जानकारी अनुसार बालिका अल्फिसा उम्र 5 सल निवासी अजमेरी ग्राम सौगाना पखरपुर जिला बहराइच की जो वह ग्राम साईं तकिया अपने मामा के घर रह रही थी जो कल रात्रि खाना खाने के बाद अब सो गए उसके पश्चात सुबह वह बिस्तर पर ना मिलने पर लोग खोजबीन करने लगे तब लोगो ने उसका शव पास के एक तालाब में उतराता हुआ पाया गया।मौके सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह अपने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और विधिक कार्यवाही में जुट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें