Breaking

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

करनैलगंज - बंद मकान में मिला व्यक्ति का शव,क्षेत्राधिकारी मौके पर।



करनैलगंज गोंडा। नगर के बालूगंज मोहल्ले मे संदिग्ध परिस्थितियों में बन्द मकान के अंदर मिला एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का मिला शव। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी करनैलगंज कस्बा के मोहल्ला बालूगंज में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का बंद कमरे में मिला शव।मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक बेचन लाल (60) निवासी बलरामपुर रेहरा बाजार का है जो करनैलगंज कस्बा में स्वास्थ्य विभाग में पोलियो ड्राफ्ट पिलाने व बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर अपना जीवन यापन करता था और बताया गया की वह दो तीन दिनों से बीमार चल रहे थे जिससे वह कमरे से बाहर नहीं निकलते थे लोगो ने हाल जानने के लिए कमरे पर गए तो पता चला कि वह कमरे में उनका शव पड़ा हुआ है और अंदर से दुर्गंध भी आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटे और शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें