
करनैलगंज गोंडा। जिम्मेदार लोगों की उदासीनता विकास कार्य पर भारी पड़ रही है। मामला विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा से जुड़ा है। यहां के निवासी अबू सहमा ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से विकास विभाग के साथ पुलिस विभाग को आन लाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि उसके गांव में ग्राम पंचायत द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे अधिक धन बचाने की नियत से बड़े पैमाने पर मानक की अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्माण में 8 बोरी गिट्टी, 4 बोरी मौरंग, 4 बोरी बालू व एक बोरी सीमेंट डालकर सड़क पर बिछाया जा रहा है। वही मात्र 2 इंच की ऊंचाई में मसाला डालकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि मानक के विपरीत सड़क का निर्माण कार्य सम्पन्न होने पर 6 माह के अंदर सड़क ध्वस्त हो जायेगी। और सड़क निर्माण पर व्यय की गई सम्पूर्ण धनराशि बेकार साबित होगी। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ अन्य ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग करके सड़क निर्माण कराने को कहा। जिस पर ग्राम प्रधान भड़क उठे और अपशब्द का प्रयोग करते हुये मौके से भगा दिये। खंड विकास अधिकारी राम आज्ञा मौर्य ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कराई जायेगी और शिकायत सही पाये जाने पर रिकबरी सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें