एसपी के निर्देशन में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक ।
कटरा बाजार (गोण्डा) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत छात्राओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश नियमों से अवगत कराते हुए, बताया कि महिलाओं के साथ शोषण व छेड़छाड़ जैसी घटना से बचने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए कड़े निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ थाना कटरा बाजार के थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरपुर में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 , महिला हेल्पलाइन नंबर 181 स्वास्थ्य सेवाएं हेतु नंबर 102 व एंबुलेंस सेवा हेतु नंबर 108 , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 , साइबर क्राइम नंबर 1930 तथा आपातकालीन पुलिस सहायता हेतु नंबर 112 से अवगत कराया गया साथ ही टीम द्वारा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। इस मिशन शक्ति अभियान के दौरान उप निरीक्षक अमित कुमार मौर्य, कांस्टेबल माधवेश तिवारी, प्रदीप कुमार और महिला कांस्टेबल आरती शुक्ला व जया दीक्षित सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें