Breaking

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

बेगारी न करना श्रमिक को पड़ा भारी,पिटाई कर तोड़ा हाथ

बेगारी न करना श्रमिक को पड़ा भारी,पिटाई कर तोड़ा हाथ


जीत लाल गोस्वामी 6394734889

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंसापुर में एक श्रमिक को बेगारी न करना मंहगा पड़ा। जहां गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसका हाथ टूट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंसापुर से जुड़ा है। यहां के निवासी गुरु प्रसाद मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शनिवार को कुछ लोग बेगारी करने के लिये बुलाए। तवियत खराब होने की वजह से उसने बेगारी करने से मना कर दिया। इसी को लेकर लोग मजदूर की पिटाई कर दिए, जिसमे उसका हाथ टूट गया। साथ ही शरीर में काफी चोटे आयी हैं। घायल श्रमिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें