कर्नलगंज गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम देवी तिलमहा निवासी अंकित सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि बीते दिनों वह अपने मित्र को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। माल गोदाम मन्दिर पर एक दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर दिव्यांग भीड़ लगाए खुलेआम गांजा/चिप्पड़ बेंच रहा था। उसने बीडीओ बनाना शुरू किया जिस पर गांजा की बिक्री कर रहे दिव्यांग के कार्यकर्ताओं ने उसके जेब मे रखा 3000 रुपया निकालते हुये मारना शुरू कर दिया। यही नही उसकी मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। जिसमे उसका पैर टूट गया और वह बेहोश हो गया इसी बीच उसके जेब मे अल्पराक्स टेबलेट रखवा दिया गया। सूचना पाकर परिवार के लोग आए और उसे कोतवाली ले गये। आरोप है कि उसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया। मगर गांजा व चिप्पड़ की बिक्री पर कोई असर नही पड़ा। आज भी पूरे क्षेत्र में गांजा/चिप्पड़ की बड़े पैमाने पर सप्लाई करते हुये वह रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास मन्दिर परिसर में बैठकर खुलेआम गांजा/चिप्पड़ की बिक्री करके युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। और पुलिस सब कुछ जानकर भी गांजा/चिप्पड़ बेंचने में सहयोग कर रही है। पीड़ित ने गांजा/चिप्पड़ की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमे दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज है जिसकी विवेचना चल रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति का आपराधिक इतिहास है मगर वर्तमान में वह दोनो पैर से दिव्यांग है, उसका भाई जेल में है। फिर भी यदि वह गांजा व चिप्पड़ बेंचते हुये मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
खुलेआम गांजा/चिप्पड़ की बिक्री करके युवा पीढ़ी को कर रहे बरबाद।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें