Breaking

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

करनैलगंज - गांव में तैनात सफाईकर्मी बिना कार्य किए उठा रहे प्रतिमाह वेतन,अधिकारी मौन।

करनैलगंज गोंडा। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य नही कर रहे है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है, जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी के निर्देश के बाद भी सफाई कर्मचारी गांव तक नही गया। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दूदा से जुड़ा है। यहां के निवासी सचिन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन शिकायत किया।

ग्राम दूदा में नाली के सफाई की जांच करते ग्राम पंचायत अधिकारी अनन्त कुमार

 सचिन सिंह ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने नही आते।और बिना कार्य किये ही प्रतिमाह वेतन ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव की नालियां जाम है, गंदगी की भरमार है, जिससे मच्छर जनित बीमारी फैलने की प्रबल सम्भवना है। प्रकरण की जांच ग्राम पंचायत अधिकारी अनन्त कुमार को सौंपी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुये सफाई कर्मचारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। फिर भी वह कार्य करने नही गया। जांच अधिकारी अनन्त कुमार ने बताया कि राजकुमार सिंह, अंशू सिंह, रामतेज, ओमप्रकाश दूबे, रामसभा, सचिन सिंह, राजकिशोर सहित अन्य ग्रामीणों ने लिखित बयान दिया है कि चार माह बीत गये हैं। सफाई तो दूर वह गांव तक नही आये हैं। सहायक विकास अधिकारी हरीओम पाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने जांच किया है। फिर भी अपने स्तर से जांच किया जायेगा, यदि शिकायत सही है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें