करनैलगंज गोंडा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंभुवा चौकी के पास बीती रात को भुलियापुर मोड़ के पास लखनऊ की ओर से आ रही पिकप ओर गोंड से लखनऊ को जा रही ईको स्पोर्ट कार से आमने सामने टकरा गया ।मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो कार दूसरी लेन में पहुंच गई वहीं सामने से आ रही तरबूज से लदा पिकप में जा कर टकरा गया और कार में बैठे दो व्यक्तियों को मौके पर ही मौत हो गई तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सीएचसी करनैलगंज भेजा गया।उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर किया गया।मृतक व घायल सभी लोग मनका पुर के रहने वाले है मृतक में गिरजेश सिंह,हर्ष सिंह घायल में दिवाकर,अतुल व अंकित पाण्डेय शामिल है ।पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें