करनैलगंज गोंडा। बाइक चोरी मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की है। घटना कर्नलगंज तहसील परिसर से जुड़ी है। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम सोनवार निवासी शिवपूजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे कहा गया है कि वह तहसील में स्टाम्प बिक्री का कार्य कर रहा है। बीते शुक्रवार को वह प्रतिदिन की भांति तहसील परिसर स्थित अपनी दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक खड़ी करके वह अपने कार्य मे लग गया। उसी बीच चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि बाइक की डिग्गी में उसका ड्राइविंग लाइसेंस व बाइक के कागजात रखे थे, वह भी साथ चले चले गये। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शनिवार, 9 अप्रैल 2022
करनैलगंज - बाईक चोरी मामले में चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें