Breaking

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

अज्ञात वाहन की ठोकर से पलटा ई रिक्सा, बृद्ध सहित चार महिलाएं घायल।




बहराइच ।वैवाहिक कार्यक्रम में बैटरी रिक्सा से रामनगर जा रहा ई रिक्सा अचानक पलट गया । इस दुर्घटना में ई रिक्सा पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।


जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ान पुर निवासी बसन्त लाल अपने परिवार के साथ बाराबंकी थाना रामनगर ग्राम देवली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मलित होने जा रहे थे।लखनऊ बहराइच मार्ग घाघराघाट रेलवे स्टेशन के निकट बैटरी रिक्सा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी ठोकर लगने से ई रिक्सा गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया इस दुर्घटना में 36 वर्षीय अंजू देवी पत्नी उपेंद्र कुमार,40 वर्षीय कलावती पत्नी बसन्त लाल,50 वर्षीय शैल कुमारी पत्नी उमेश,48 वर्षीय सीता देवी पत्नी माधवराज घायल हो गए।अंजू को गम्भीर चोटें आई है जिसका इलाज किया जा रहा है अन्य घायल सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें