Breaking

रविवार, 3 अप्रैल 2022

प्यारा बचपन प्ले स्कूल में एक समारोह का हुआ आयोजन ।



करनैलगंज गोंडा। नगर के मोहल्ला सदर बाजार में संचालित प्यारा बचपन प्ले स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक व मदरसा आधुनिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने व संचालन स्कूल की डायरेक्टर खुशनुमा हसन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉम्बे नर्सिंग होम के डॉ. शहरयार खान व विशिष्ट अतिथि डॉ. फरीद खान रहे। नन्हे मुंह बच्चों ने देश गीत, नाटक व मनमोहक डांस के साथ अनेको रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। शिक्षक/शायर याकूब अज्म गोंडवी ने अपनी शैक्षिक रचना प्रस्तुत की। हकीकुर्रहमान खान, इरफान खान, मोहम्मद फाख़िर, कृष्णानन्द जायसवाल, पाटनदीन गोस्वामी आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपने विचार रखे। और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह तो बढ़ता ही है साथ ही उन्हें अपने कला का प्रदर्शन करने का भी मौका मिलता है। इस्माइल वैद्य,मौलाना इस्लाम रायनी, गणेश सिंह, राजा कुरैशी, अखिलेश तिवारी, अजय सिंह, हकीम, रोशन, पूजा, शबनम, रोशनी व नगमा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें